रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। बीती शाम से ही मौसम खुशनुमा हो चुका लगातार तेज बारिश हो रही है।बारिश के साथ-साथ तेज हवाए भी चल रही है जिसकी वजह से जिले भर में विद्युत व्यवस्था भी बाधित हो चुकी है। तेज मूसलाधार बारिश के साथ ही चल रही तेज हवाओं के कारण महाराजगंज क्षेत्र में मऊ भट्ठा के पास पेड़ गिरने से मऊ-महराजगंज व दुसौती के पास पेड़ गिरने से दुसौती-महराजगंज मार्ग पर आवागमन काफी देर तक बाधित रहा।तो वहीं पूरे कैलाश मजरे ज्यौना में एलटी लाइन पर पेड़ गिरने से विद्युत व्यवस्था बाधित रही है।मऊ गांव नहर पटरी के पास लगा ट्रांसफार्मर पोल सहित नीचे गिर गया।तेज हवा व लगातार हो रही बरसात में क्षेत्र के दर्जनों पेड़ गिरने की सूचना है।एसडीओ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि विद्युत लाइनों पर पेड़ गिरने से कई जगह तार व पोल टूटने की सूचना है। बरसात के बावजूद विद्युत व्यवस्था बहाल करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।जनपद के ऊंचाहार क्षेत्र में भी लगभग 20 घंटो से मूसलाधार बारिश हो रही है हालांकि बीच में कुछ समय के लिए बारिश रुक भी जाती है।तेज हवा चलने के साथ साथ फिर से बारिश होने लगती है।ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकानों के साथ कई पक्के आशियाने भी ढह चुके हैं ।मौसम विभाग का कहना है कि कुछ जिलों में अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना हैं।उनमें करीब दस जिलों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। आकाशीय बिजली के साथ जोरदार बारिश होगी।जहां रेड अलर्ट जारी हुआ है,वहीं 26 जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।