Friday, April 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नामजदों ने युवक को पीटा

नामजदों ने युवक को पीटा

सिकन्द्राराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव उमरावपुर निवासी एक युवक को घर में घुसकर नामजदों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीडि़त ने कोतवाली में चार नामजदों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव उमरावपुर निवासी पवन कुमार पुत्र बाबूसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि वह गत 7 सितंबर को अपने घर पर बैठा हुआ था| उसी दौरान राजेंद्र, वेदप्रकाश पुत्रगण चोब सिंह, दिनेश पुत्र पन्नालाल, महेंद्र पुत्र राजेन्द्र निवासीगण गांव टोडरपुर थाना सिकन्द्राराऊ गाली गलौज देते हुए घर में घुस आए। जब पीडि़त ने गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके ऊपर लाठी डंडों से प्रहार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।