Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गौशालाओं में जल भराव की समस्या न होने पाये: जिलाधिकारी

गौशालाओं में जल भराव की समस्या न होने पाये: जिलाधिकारी

पशु चिकित्साधिकारी  ने नबीपुर कान्हा गौशाला व रूरा खडकपुर गौशाला में करायी जल निकासी, साथ ही बीमार गायों का किया इलाज
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में पशु चिकित्साधिकारी डा0 देवकी नन्दन लावनियां लगातार गौशालाओं का निरीक्षण करने सुबह 7 बजे निकलते है और उन गौशालाओं की व्यवस्था को देखकर दस बजे जिलाधिकारी की मीटिंग में भी साक्ष्यों सहित उपस्थित होते है। इन्होंने जनपद के 37 गौशालाओं के रख रखाव और गौवंशों के हरे चारे चूनी, चोकर इत्यादि की व्यवस्था हेतु तन, मन, धन से अपने आप को समर्पित कर दिया है। जिलाधिकारी के मार्ग दर्शन में देवकी नन्दन लावनियां ने आज भी अकबरपुर ब्लाक के खडकपुर (रूरा) व नबीपुर कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया और वहां पर अत्यधिक वर्षा के कारण जमा हुए जल की निकासी करायी, जिससे गौवंशों किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, जैसा की विदित है कि भारी वर्षा के कारण गौशालाओं में अक्सर पानी भर जाता है, हालाकि जिलाधिकारी ने इस तरह के प्रबन्ध किये है कि इन गौशालाओ में जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि यहां पर सभी व्यवस्थायें दुरस्त कराले। जिलाधिकारी के निरीक्षण और परीक्षण के परिणामस्वरूप लगातार यह व्यवस्थाऐं सुधर रहीं है।