इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में नगर पालिका की लापरवाही का मामला लगातार सामने आता हुआ दिखाई देता है ऐसा ही मामला इटावा से मैनपुरी को जोड़ने वाले मार्ग पर बने अंडरपास पर देखने को मिला जहां पर बारिश के समय अंडरपास में पानी भर जाता है और वाहन पानी में डूबने लगते हैं ऐसा ही नजारा लगातार हो रही बारिश के बाद देखने को मिला जहां पर अंडरपास में अचानक पानी भर गया और अंडर पास से गुजर रहे कई वाहन अंडरपास के अंदर भरे पानी में फंस गए। जिसके बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए कार के ऊपर भी बैठे जैसे ही सूचना पुलिस प्रशासन कोई वैसे ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू कर लोगों को बाहर निकाला, वही नगर पालिका के द्वारा अंडरपास में भरे पानी को भी बाहर निकाला गया।