Wednesday, April 2, 2025
Home » मुख्य समाचार » किसान ऋण माफ करने की मांग

किसान ऋण माफ करने की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय किसान यूनियन ने उप जिलाधिकारी को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि एक लाख तक के कृषि ऋण माफ करने की सरकार की जो योजना है उस योजना में सभी किसानों के कृषि ऋण एक लाख तक माफ किये जायें। इसके अलावा जब तक सरकार द्वारा कोई अंतिम फैसला न आये तब तक किसी की बैंक द्वारा किसानों की आर.सी. जारी न की जाये तथा किसान क्रेडिट कार्ड पर बीमा राशि का भुगतान शीघ्र कराया जाये। यूनियन के जिलाध्यक्ष डा. विजेन्द्र सिंह चैहान ने कहा है कि सरकार ने अगर इन समस्याओं का समाधान नहीं किया जो यूनियन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।