Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

कानपुर देहात। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों में अनिल कुमार झा, जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के अनुपालन में निर्देशानुसार साक्षी गर्ग, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के द्वारा जिला कारागार, कानपुर देहात में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान जिला कारागार के डिप्टी जेलर तथा विचाराधीन महिला व पुरूष बंदी उपस्थित रहे। जेल में बन्दियों की समस्यायें सुनकर उनका निराकरण करने के निर्देश जेल अधीक्षक को दिए। जेल परिसर में नियमित रूप से साफ- सफाई कराने को निर्देशित किया गया। नए बन्दियों को 14 दिन तक अलग बैरक में रखने की हिदायत दी। इस मौके पर उपजेलर शिवाजी सिंह यादव एवं अन्य जन उपस्थित रहे।जिला जज अनिल कुमार झा के निर्देश पर शनिवार को जेल में लगाए गये। विधिक साक्षरता शिविर में प्राधिकरण सचिव साक्षी गर्ग ने कहा कि बीमारियों से बचाव को साफ-सफाई जरूरी है।जिन महिलाओं व पुरूषों के पास पैरवी के लिए अधिवक्ता उपलब्ध कराने हेतु उनके आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अग्रसारित करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान बंदियों से उनके दैनिक दिनचर्या के विषय में विस्तार से बातचीत करने पर कुछ सामान्य पाया गया। उपस्थित बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता तथा बंदियों को विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विशेष रूप से चयनित योजनाओं, नालसा की सात स्कीमों तथा चर्लाइ जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी र्गइ। शिविर दौरान अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी बंदियों को कोरोना का पहला टीका लगाया जा चुका है, कुछ बंदियों की दूसरी खुराक भी लग चुकी है। बंदियों द्वारा खान पान के बारे में पूछे जाने पर सब कुछ सामान्य बताया गया। इसके साथ ही बंदियों को सेनेटाइजेशन, व्यवस्था पर्याप्त रूप से बनाए रखने एवं लगातार काढ़ा दिये जाने हेतु जेल प्राधिकारियों को कर्ड़ाइ से निर्देशित किया गया।आयोजन में जेल अधीक्षक राजेश कुमार, डिप्टी जेलर शिवाजी सिंह यादव, उपजेलर मिथलेश सिंह एवं जिला कारागार में निरुद्ध बन्दीगण उपस्थित रहे।