Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » “आजादी का अमृत महोत्सव” का आयोजन 21 से 26 सितम्बर तक

“आजादी का अमृत महोत्सव” का आयोजन 21 से 26 सितम्बर तक

कानपुर नगर। सुधीर कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग एवं जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, कानपुर नगर ने बताया है कि वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आजादी की 75वीं वर्षगाँठ में “आजादी का अमृत महोत्सव” का आयोजन सम्पूर्ण देश में आगामी 21 से 26 सितम्बर, 2021 तक वाणिज्य सप्ताह के रूप में आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के एम0एस0एम0ई0 एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में 24 से 26 सितम्बर, 2021 के मध्य “एक्सपोर्ट कान्क्लेव एवं प्रदर्शनी” का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है। इन निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 24 सितम्बर, 2021 को 11.00 बजे पूर्वान्ह से 02 बजे तक इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) भवन CF2 उद्योग कुंज पनकी साइट-5 पनकी, कानपुर नगर में एक “एक्सपोर्ट कान्क्लेव तथा एक्जीबिसन” का आयोजन जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र (MSME & Export विभाग) कानपुर नगर द्वारा किया जा रहा है। उक्त कान्क्लेव के अन्तर्गत निर्यात की सम्भावनाओं, निर्यात के अवसर एवं निर्यात हेतु दी जा रही सुविधाओं पर परिचर्चा की जायेगी।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि साध्वी निरंजन ज्योति, केन्द्रीय (राज्य) मंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार होंगी तथा कार्यक्रम में केन्द्रीय (राज्य) मंत्री, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग (MSME), भारत सरकार, भानु प्रताप वर्मा जी द्वारा अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया जायेगा। कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र के साथ तकनीकी सत्र का आयोजन किया जायेगा।