Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिव्यांगों को बैसाखी, ट्राइ साइकिलें बांटी

दिव्यांगों को बैसाखी, ट्राइ साइकिलें बांटी

कानपुर। दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग ने संचालित कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत उनकी आवश्यकता अनुसार उपकरण दिए जाने हेतु शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में कैंप लगाकर आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि योगी और मोदी की सरकार बराबर दिव्यांगों के हित के लिए काम करती रही, कार्यक्रम में उपनिदेशक दिव्यांग अखिलेश बाजपेई ने सरकार को योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार दिव्यांगों को विवाह पुरस्कार के रुप में दोनों व्यक्तियों के दिव्यांग होने पर ₹35000 रुपया रोजगार के लिए दुकान संचालन के लिए ₹10000 दुकान निर्माण के लिए ₹20000 देती है। राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग बराबर दे रहा है। जिन दिव्यांगों को सरकार की योजनाओं का लाभ ना मिला हो वह जिला दिव्यांग सशक्तिकरण कार्यालय शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में संपर्क कर सकता है। कार्यालय में अखिलेश बाजपेई, मेहरबान सिंह, गोविंद, राहुल कुमार, वीरेंद्र कुमार, प्रशांत कुमार, अरविंद सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।