Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रसपा ने पांचों विधानसभाओं पर शुरू की चुनावी तैयारी

प्रसपा ने पांचों विधानसभाओं पर शुरू की चुनावी तैयारी

कानपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की पांचों विधानसभाओं की समीक्षा बैठक महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता शिव कुमार बेरिया ने कहा कि प्रदेश की जनता इस मौजूदा सरकार से अपने आपको ठगा हुआ महसूस करते हुये, नए विकल्प की तलाश में शिवपाल सिंह यादव जी की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही। महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि बूथ स्तर पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा प्रत्येक सप्ताह के रविवार को विधानसभा स्तर पर की जाएगी। साथ ही कानपुर आगमन पर प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर लाल लोधी जी का भव्य स्वागत जाजमऊ गंगा पुल पर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में 51 किलो की माला पहना कर किया गया। वह घाटमपुर स्थित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए जा रहे थे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे, हरि कुशवाहा, ज्ञानेंद्र यादव,राकेश रावत, रिजवान अहमद, मोनू श्रीवास्तव, आनंद शुक्ला, गुरु चरण सिंह, सोहन लाल, उद्देश्य बाजपेई, विवेक शर्मा गोलू, राजेंद्र खरे, प्रमोद अग्रहरी, राजू खन्ना आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।