हमीरपुर। जिलाधिकारी डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने जनपद के समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि शासन के निर्देश पर 25 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक जनपद के समस्त विकासखण्डों में गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया जायेगा। गरीब कल्याण मेला में प्रत्येक विकासखण्ड में राजस्व विभाग का स्टाल लगाया जाये तथा स्टाल के माध्यम से राजस्व विभाग द्वारा संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को दी जाये। गरीब कल्याण मेला में कृषक दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थी कृषकों के आश्रितों को स्वीकृत पत्र, बाढ से क्षतिग्रस्त घरों के स्वामियों को गृह अनुदान का वितरण, आकाशीय विद्युत से मृत व्यक्तियों के परिवारों को राहत वितरण का स्वीकृत पत्र, बाढ एवं आकाशीय विद्युत से मृत पशुओं की मुआवजा राशि का स्वीकृत पत्र का वितरण एवं बाढ़ के दौरान राहत वितरण की भी जानकारी दी जाये। इसके अतिरिक्त शासन की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जन सामान्य को अवगत कराया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि अपने से सम्बन्धित विकासखण्डों में गरीब कल्याण मेला का आयोजन भव्य तरीके से करायें।