Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध शस्त्र फैक्ट्री के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध शस्त्र फैक्ट्री के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

हमीरपुर। पुलिस लाइन सभागार हमीरपुर में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कमलेश दीक्षित ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि थाना मौदहा पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण की सूचना के आधार पर दो अभियुक्तों अनिल कुमार उर्फ धुन्ना पुत्र रामरतन तिवारी निवासी ग्राम सिलौली थाना मौदहा व बलवन्त यादव पुत्र जगदेव ग्राम टीहर थाना बिंवार को अवैध शस्त्र फैक्ट्री के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके से 12 अवैध तमंचा/5 अर्धनिर्मित तमंचा सहित कारतूस एवं भारी मात्रा में शस्त्र निर्माण के उपकरण आदि बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मौदहा पर मुअसं. 276/21 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। उपरोक्त अभियुक्त लम्बे समय से शस्त्र निर्माण का कार्य कर रहा था, इस कार्य में लिप्त इसके अन्य साथियों की जानकारी कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। गिरफ्तार हुये अभियुक्तो में अनिल कुमार उर्फ धुन्ना पुत्र रामरतन निवासी ग्राम सिलौली थाना मौदहा जनपद हमीरपुर, बलवन्त यादव पुत्र जगदेव यादव ग्राम टीहर थाना विवार जनपद हमीरपुर के कब्जे से 10 अदद तमंचा 315 बोर, 2 अदद 12 बोर तमंचा अवैध निर्मित, 5 तमंचा अर्द्ध निर्मित अवैध, एक कारतूस 315 बोर, 16 अदद खोखा 315 बोर, एक खोखा 12 बोर, 2 अदद कारतूस 32 बोर व शस्त्र बनाने के उपकरण आदि बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बाबूराम शुक्ला, कांस्टेबल गौरव भदौरिया, मनीष पाल, महिला कांस्टेबल अनुप्रिया सिंह शामिल रही। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को दस हजार रूपये का पुरूस्कार देने की घोषणा की है।