हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने बताया कि 9 मार्च को देवेन्द्र कुमार दिवेद्धी पुत्र शयाम सुन्दर निवासी कस्बा मौदहा जनपद हमीरपुर के द्वारा रिलाइंस के 5 जी टावर लगाने के नाम पर फर्जी फोन कांल के माध्यम से वादी से आंनलाइन पैसे जमा कराए गये थे, वादी द्वारा उपरोक्त ठगी की शिकायत पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के समक्ष की गई थी। वादी द्वारा उपरोक्त के समबंध मे थाना मौदहा मे अभियोग पंजीकृत कराया गया था। इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा साइबर सेल को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त प्रकरण में साइबर सेल हमीरपुर द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाई करते हुए आरोपी की पहचान कर साइबर सेल द्वारा आरोपी का खाता फ्रीज कराया गया। प्रार्थी के खाते में उसकी सम्पूर्ण धनराशी 1,76,000 रुपया (एक लाख छियत्तर हजार) वापस कराया गया साथ ही अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना मौदहा पुलिस द्वारा कार्यवाही प्रचलित है। पुलिस टीम की इस कार्यवाही पर प्रार्थी द्वारा संतुष्टि प्रकट की गई। घनराशि बरामद कराने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनेश गौतम प्रभारी साइबर सेल हमीरपुर, कांस्टेबल विनोद कुमार विश्वकर्मा साइबर सेल हमीरपुर, हेडकांस्टेबल संदीप कुमार साइबर सेल हमीरपुर शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को पांच हजार रूपये देने की घोषणा की है। हमीरपुर पुलिस आम जनमानस से अपील करती है कि अपने ओटीपी/पासवर्ड आदि व्यक्तिगत/गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें तथा लुभावने आंफर आदि को बिना-जांचे परखे किसी लिंक या एप्लीकेशन पर भुगतान न करें, यह धोखाधड़ी आदि का जरिया हो सकता है। स्वयं जागरूक बने तथा अपने नजदीकी लोगों को भी यह जानकारी साझा करें। साथ ही जनमानस को सूचित किया जाता है कि साइबर अपराध से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज कारवानी हो तो साइबर क्राईम पोर्टल हेल्पलाइन नम्बर-155260 पर दर्ज करवा सकते है।