हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने बताया कि 19 सितम्बर को जरिये टेलीफोन ग्राम चन्द्रपुरवा बुजुर्ग में फायरिंग की सूचना मिलने पर मौके पर तत्काल पहुंचकर फायर करने बाले अभियुक्त आनन्दी यादव को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 1 अदद तमंचा 315 बोर मय 2 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 1 अदद मिस कारतूस 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद होने पर कर नियमानुसार थाना सुमेरपुर में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार हुये अभियुक्त आनन्दी यादव पुत्र स्व. ललइया यादव उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम चन्द्रपुरवा बुजुर्ग थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर के कब्जे से 1 अदद तमंचा 315 बोर मय 2 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 1 अदद मिस कारतूस 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रामबाबू यादव, उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार, हेडकांस्टेबल ब्रजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल ज्ञानेन्द्र कुमार, कृष्ण कुमार, हेडकांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार सिंह, संजय कुमार, सुकेन्द्र सिंह, गोपाल, गौरव सिंह शामिल रहे।