रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी की उच्चस्तरीय (केंद्रीय स्तर) की समिति जिसे राष्ट्रीय द्विपक्षीय समिति के नाम से जाना जाता है बताते हैं कि राष्ट्रीय द्विपक्षीय समिति द्वारा परियोजना के अंदर तीन वर्ष के कार्यकाल का एक चुनाव कराया जाता है।एनटीपीसी की देश भर में फैली परियोजनाओं में सक्रिय श्रमिक संगठनों के बीच केंद्रीय प्रतिनिधि यूनियन का चुनाव होता है।इसमें हर परियोजना से एक-एक संगठन चुनकर केंद्र में जाता है।जो एनटीपीसी के केंद्रीय प्रबंधन के साथ मिलकर श्रमिक समस्याओं व अन्य मसलों पर नीति निर्धारण करता है।इस बार यह चुनाव बीस सितंबर को है। बीस सितंबर को होने हुए एनटीपीसी ऊंचाहार के केंद्रीय प्रतिनिधि यूनियन चुनाव में परियोजना का राजनैतिक पारा चढ़ा रहा।प्रमुख रूप से दो संगठनों के मध्य बन रहे सीधे मुकाबले में इस बार एटक संगठन के नेता जितेन्द्र श्रीवास्तव को सभी कर्मचारियों का बेहतर सहयोग मिला और लगातार तीसरी बार एटक संगठन के नेता जितेन्द्र श्रीवास्तव को कुल मतों के 60% वोटों से जीत मिली।एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में तीन संगठनों ने इसके लिए दावेदारी की थी।किन्तु मुख्य मुकाबला के इंटक और एटक के मध्य था।दोनों संगठनों ने चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी।परियोजना के एक-एक कर्मचारी से जनसंपर्क चल रहा था। दोनों संगठन कर्मचारियों के हित में विभिन्न मुद्दे भी उठा रही थी।एटक संगठन के नेता को परियोजना के कर्मचारी, सहयोगियों एवं मित्रों का पुनः तीसरी बार भरपूर सहयोग मिला है।जिसमें एटक संगठन के नेता जितेन्द्र श्रीवास्तव को 183 मत,इंटक को 81 मत और अन्य तीसरे संगठन को केवल 7 मत ही मिले हैं। एनटीपीसी ऊंचाहार इम्प्लाइज यूनियन के तीसरी बार पुनः कुल मतों के 60% वोटों से जीत जाने पर नए अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने सभी कर्मचारियों,सहयोगियों एवं मित्रों का आभार व्यक्त किया है।
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी ऊंचाहार इम्प्लाइज यूनियन के चुनाव में तीसरी बार अध्यक्ष बने जितेन्द्र श्रीवास्तव