ऊंचाहार/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता । ठगी करने वाले आए दिन ठगी करने के नए-नए तरीके निकाल लेते हैं आए दिन बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई ने तो समाज में ऐसे ठगों की लाइन लगा दी है। ठगी का एक मामले में क्षेत्र के बैंक से चौदह हजार रुपए निकालकर बाहर निकला युवक सत्तर हजार रुपए के लालच में ठगी का शिकार हो गया । मामला ग्रामीण बड़ौदा बैंक उमरन का है।क्षेत्र के गांव गंगेहरा गुलाल गंज निवासी विनोद कुमार बैंक में रुपए निकालने गया था।बैंक से रुपया निकालकर जैसे ही बाहर निकला उसे दो युवक मिले और उससे कहा कि मुझे सत्तर हजार रुपए जमा करने की बात की।उसके बाद उन्होंने कागज की गद्दी देकर युवक से चौदह हजार रुपए ले लिया और झांसा देकर चम्मप्त हो गए।घटना के काफी देर बाद जब युवक को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया तब उसने मामले की सूचना बैंक व पुलिस को दी ।