रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता । योगी सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर भाजपा के ऊंचाहार विधान सभा प्रभारी व दर्जा प्राप्त मंत्री सुधाकर त्रिपाठी ने पत्रकार वार्ता आयोजित करके सरकार की उपलब्धियां गिनाई।इस दौरान बताया गया कि ऊंचाहार को ट्रामा सेंटर के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव प्रदेश शासन को भेजा गया है।जिस पर शीघ्र ही काम शुरू हो जाएगा । ऊंचाहार नगर के वेदांत पब्लिक स्कूल के हॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा नेता अतुल सिंह व ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान दर्जा प्राप्त मंत्री ने बताया कि योगी सरकार ने केंद्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है।गरीबों के हित के साथ-साथ लोक कल्याण की अनगिनत योजनाएं संचालित हो रही है । उन्होंने बताया कि ऊंचाहार विधानसभा में अभी तक कभी भाजपा का विधायक नहीं बना है।इस बार इस क्रम को तोड़कर भाजपा न सिर्फ ऊंचाहार अपितु पूरे प्रदेश में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।स्थानीय मुद्दों की चर्चा करते हुए भाजपा नेता ने बताया कि क्षेत्र की सभी नहरों में पानी, बिजली और स्वास्थ्य की दिशा में लगातार परिवर्तन किया जा रहा है।लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग के किनारे स्थित ऊंचाहार सीएचसी को ट्रामा सेंटर के रूप में विकसित करके आसपास के जिलों को भी सुविधाएं सुलभ कराई जाएगी । रोहनियां ब्लाक में फ्लोराइड से प्रभावित गांवों के लोगों को शुद्ध पेयजल सुलभ कराने की योजना पर काम चल रहा है ।यही नहीं ऊंचाहार सलोन मार्ग पर रोडवेज बस सेवा पुनः संचालित की जा रही है।इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा के ऊंचाहार मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह के साथ विधान सभा के सभी मंडल अध्यक्ष,भाजपा नेता डी.एन.पाठक,राम दत्त पांडेय आदि मौजूद थे ।