रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। जनपद के महाराजगंज क्षेत्र में कोटेदारों के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन लगातार बढ़ता ही जा रहा है।प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने भारी अनियमिताओं के चलते निलम्बित चल रही उचित दर दुकान की बहाली के लिए कोटेदार द्वारा फर्जी हलफनामा प्रस्तुत किया गया।दुकान बहाल कराने के प्रयास की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर कोटेदार के विरूद्ध जमकर हंगामा काटा। मामले में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त शिकायती पत्र देते हुए नये कोटेदार के चयन की मांग की है। मामला महाराजगंज तहसील क्षेत्र के शिवगढ़ विकास खण्ड के पिपरी ग्राम सभा का है।गांव के उचित दर विक्रेता नीलम सिंह द्वारा राशन वितरण में घटतौली जैसी शिकायते ग्रामीणों द्वारा की गयी थी। ग्रामीणों द्वारा की गयी शिकायत की जांच कराने के दौरान अनियमिमताओं के चलते मार्च माह में ही पिपरी गांव के कोटे का निलम्बन कर दिया गया।वहीं कोटेदार द्वारा मामला शान्त होने पर ग्रामीणों की ओर से फर्जी हलफनामा लगा कर कोटा बहाल करने का प्रयास किया गया।जिसकी जानकारी होते ही सैकड़ो ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा काटा और उपजिलाधिकारी सबिता यादव को ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र सौंपा जिसमें उचित दर की दुकान को दुबारा बहाल न कर नये कोटेदार के चयन की मांग की गयी है।इस मौके पर चन्द्रभान सिंह,माताप्रसाद यादव,अरविन्द कुमार,कमलेश कुमार,रामकुमार सहित दर्जनों महिलाएं भी उपस्थित रही।