Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वार्डो में साफ-सफाई की शिकायत मिलने पर होगी कार्यवाही-महापौर

वार्डो में साफ-सफाई की शिकायत मिलने पर होगी कार्यवाही-महापौर

फिरोजाबाद। जिले में फैल रही डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं वार्डो में साफ-सफाई को लेकर महापौर नूतन राठौर के द्वारा लगातार कार्य किये जा रहे है। मंगलवार को महापौर ने नगर निगम कार्यालय पर नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा के साथ वार्डों में उच्च स्तरीय सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य बैठक आयोजित की। बैठक में महापौर ने सफाई निरीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा वह अपने-अपने क्षेत्रों में उच्च स्तरीय सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायें। किसी भी वार्ड में कहीं पर भी कूड़े के ढेर दिखाई न दें। नालियों से निकाली गई सिल्ट को समय से उठवा जाये। यदि किसी क्षेत्र से सफाई के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त होती है। तो सम्बन्धित सफाई निरीक्षक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। बैठक मे जोनल सैनेटरी आफीसर दलवीर सिंह, सफाई निरीक्षक प्रकाश सिंह, अरविन्द भारती, जितेन्द्र पाण्डेय, निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता राजेश कुमार, अवर अभियन्ता अमित कुमार, विभोर कुमार, पार्षद सत्येन्द्र कुशवाहा मौजूद रहे।