Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्रम विभाग के शिविर में 110 श्रमिकों के बनाए गए गोल्डन कार्ड

श्रम विभाग के शिविर में 110 श्रमिकों के बनाए गए गोल्डन कार्ड

फिरोजाबाद। सदर विधायक मनीष असीजा के प्रयासों से श्रम विभाग व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क गोल्डन कार्ड कैंप नगला करना सिंह अंबेडकर स्कूल में लगाया गया। जिसमें श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के भाइयों 110 गोल्डन कार्ड बनाये गए। साथ ही 249 ई श्रमिक नवीन पंजीकरण कराए गए। शिविर में उपजिलाधिकारी सदर राजेश कुमार, एएलसी एके सिंह, तहसीलदार सदर, लेखपाल विजेंदर यादव, श्रम विभाग के शिवशंकर पाल, सुभाष भारती, डीपी सिंह, राकेश अग्रवाल, के जी पाठक, गजेंद्र, नरेंद्र, निखिल गुप्ता, उपसभापति योगेश शंखवार, पार्षद सत्येंद्र सविता, सोबरन दिवाकर, सुभाष गोंला, आनंद अग्रवाल सोबरन जाटव, सूरज किरन सच्चिदानंद, यशवंत गुड्डा, प्रदीप सेठ, सतीश शास्त्री, राधा शंखवार, भूपसिंह निगम, डॉ नवनीत शुक्ला, देवेंद्र राजपूत, राकेश गौतम, अमित श्रीवास्तव, रामबाबू झा बाबा, ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।