महाराजगंज/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। बीते दिनों दो दिन तक हुई लगातार बारिश में क्षेत्र के दर्जनों परिवार घर गिरने से बेघर हो गये।ऐसे में इन परिवारों के सामने खड़ी हुई समस्या को देखते हुए समाजसेवी व भाजपा नेता लक्ष्मीकान्त रावत ने पीड़ितो को राशन किट के साथ साथ आर्थिक सहायता प्रदान की।लक्ष्मीकान्त रावत द्वारा किये गये इस पुनीत कार्य की चारों ओर जमकर सराहना हो रही है। बताते चलें कि बीते दो दिनों तक हुई लगातार बारिश के चलते क्षेत्र में दर्जनों गरीबों के कच्चे मकान गिर गये। जिसके चलते क्षेत्र में घरगिरी के शिकार दर्जनों परिवार सड़क पर आ गये।ऐसे में मददगार बनकर उभरे भाजपा नेता व समाजसेवी लक्ष्मीकान्त अपने स्तर से राहत देने का हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। मंगलवार को वह क्षेत्र के अतरेहटा,ज्योना,टीसाखानापुर,सिकन्दरपुर,जमुरवां,हलोर आदि सहित दर्जनों गांव पहुंच कर घर गिरने से बेघर हुए। परिवारों के लिए राशन किट के साथ-साथ आर्थिक मदद देकर उन्हें राहत प्रदान करने के साथ ही ढांढ़स बंधाया। लक्ष्मीकांत रावत के इस कार्य से क्षेत्र में उनकी प्रशंसा हो रही है,तो वहीं वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों पर तरह-तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं।क्षेत्र के लोगो का कहना है कि दैवीय आपदा में परिवारों को सहारा देना और उनको भूखे न सोने देना ही सच्ची समाज सेवा है।इस मौके पर लक्ष्मीकान्त के अलावां ग्राम प्रधान उमेश कुमार, अत्रिकान्त,नीरज,अंकुर,रिंकू चौधरी,दुर्गा मिश्रा,अशोक श्रीवास्तव सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।