Friday, April 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रेलवे फाटक बंद करने का विरोध

रेलवे फाटक बंद करने का विरोध

हाथरस। तालाब चौराहा पर रेलवे फाटक की वजह से आए दिन लगने वाले भयंकर जाम से मुक्ति दिलाने हेतु भाजपा की उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा संयुक्त मंजूरी के बाद तालाब चौराहा पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण हो जाने व पुल के शुरू हो जाने के बाद अब रेलवे प्रशासन द्वारा तालाब रेलवे फाटक को बंद करने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और आज रेलवे कर्मचारियों द्वारा फाटक पर उसे बंद करने के लिए लगाई जा रही लोहे की फेंसिंग के दौरान क्षेत्रीय लोगों द्वारा फाटक को बंद किए जाने का जमकर विरोध किया गया और लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर जीआरपी व आरपीएफ पहुंच गई।उल्लेखनीय है कि तालाब चौराहा रेलवे क्रसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण से पूर्व जाम की भयंकर समस्या रहती थी और तालाब चौराहा रेलवे फाटक पर पिछले कई वर्षों से ओवरब्रिज निर्माण की मांग चल रही थी, जिसको लेकर तमाम संगठनों, राजनीतिक दलों, व्यापारी संगठनों द्वारा आंदोलन भी किया गया था और उक्त तमाम आंदोलनों धरना प्रदर्शन के बाद उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के आने पर उक्त पुल के निर्माण हेतु नींव रखी गई और आज तालाब चौराहा पर रेलवे फाटक के ऊपर ओवरब्रिज बनकर तैयार हो गया है। वहीं ओवरब्रिज पर आवागमन भी शुरू हो गया है और लोगों को जाम से राहत मिल गई है तथा तालाब ओवरब्रिज निर्माण के बाद अब रेलवे प्रशासन द्वारा तालाब रेलवे फाटक को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।बताया जाता है इसी क्रम में आज रेलवे कर्मचारियों द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के स्पेशल फाटक संख्या 309 तालाब रेलवे क्रसिंग को बंद करने के लिए आज सुबह कर्मियों द्वारा जैसे ही लोहे की फेंसिंग लगाने का कार्य शुरू किया गया तभी क्षेत्रीय लोगों की भीड़ वहां पर आ गई और उन्होंने उक्त फाटक को बंद किए जाने का विरोध किया जिस पर काफी हंगामा हो गया और हंगामे की सूचना पाकर मौके पर तत्काल आरपीएफ एवं जीआरपी पहुंच गई और आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय लोगों को जैसे-तैसे समझाकर मामला शांत कराया और फाटक पर रेलवे फेंसिंग लगाने के कार्य को शुरू कराया तथा रेलवे प्रशासन द्वारा तालाब रेलवे क्रसिंग फाटक पर अब लोहे की फेंसिंग लगा दी गई है, जिससे अब किसी प्रकार के छोटे वाहन या साइकिल सवार आदि नहीं निकल सकेंगे और लोगों को अब बागला कलेज रेलवे फाटक या ओवरब्रिज से होकर ही आवागमन करना पड़ेगा। संभावना जताई जा रही है कि रेलवे प्रशासन द्वारा शीघ्र ही तालाब रेलवे क्रसिंग फाटक पर दीवार भी लगाई जा सकती है।