Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मिशन शक्ति फेज 3 के तहत महिलाओं को किया जागरूक

मिशन शक्ति फेज 3 के तहत महिलाओं को किया जागरूक

हरचंदपुर/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों की एन्टीरोमियों टीमों द्वारा साथ ही मिशन शक्ति के तहत अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बस अड्डा /सार्वजनिक स्थानों/ प्रमुख चौराहों/ कस्बों/ रेस्टोरेंट/ मॉल/ शोरुम/ प्रमुख बाजारों/ मन्दिर/ शिवालयों आदि के आस-पास गश्त करते हुए चेकिंग की जाती है।इसी क्रम में हरचंदपुर थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी के नेतृत्व में प्रत्येक गांव में लगातार मिशन शक्ति फेज-3 के अंतर्गत महिला आरक्षी टीम के द्वारा प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जिसके तहत हरचंदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छतैया में आंगनबाड़ी केंद्र पर महिला आरक्षी शिवानी उपाध्याय द्वारा महिलाओं को मिशन शक्ति के प्रति जागरूक किया गया एवं सरकारी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी जानकारी दी गई।साथ ही साथ मिशन शक्ति टीम द्वारा हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव,कस्बे एवं सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं/बालिकाओं से उनकी सुरक्षा के सम्बंध में भी वार्ता की गयी एवं कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने/मास्क लगाने हेतु हिदायत भी दी गयी।मिशन शक्ति की महिला आरक्षी टीम शिवानी उपाध्याय और राखी राणा ने बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नम्बर भी प्रदान किये।