Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » व्यापारियों ने उठाई अवैध कार पार्किग को हटाने की मांग

व्यापारियों ने उठाई अवैध कार पार्किग को हटाने की मांग

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी कार्यालय पहुंचा। जहॉ प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला की अनुपस्थिति में एसपी ग्रामीण अखिलेश प्रताप सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि गांधी पार्क चौराहा स्थित वर्धमान पैलेस होटल के सामने अवैध रूप से कार पार्किंग समझ कर दुकानों के सामने आड़ी तिरछी गाड़ियां खड़ी कर दी जाती है। जिससे दुकानदार, व्यवसाई व होटल मालिकों को काफी परेशानी होती है। जब कार ड्राइवरों से कार हटाने को कहा जाता है। तो वह दुकानदार से प्रतिदिन मारपीट व झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। प्रतिनिध मंडल ने अवैध कार पार्किंग को तत्काल रूप से हटाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में रामबाबू झा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, परशुराम लालवानी अध्यक्ष आगरा गेट बाजार समिति, अर्जेस उपाध्याय, मुकेश शर्मा, चरित्र मोहन जैन, विवेक कौशल, सुफियान कुरैशी, आजाद पेंटर, राजपाल यादव आदि मौजूद रहे।