Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़कों पर आवारा पशु दिखे तो जिम्मेदारों पर होगी कार्यवाही: जिलाधिकारी

सड़कों पर आवारा पशु दिखे तो जिम्मेदारों पर होगी कार्यवाही: जिलाधिकारी

कानपुर देहात।जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वैक्सीनेशन, गोल्डन कार्ड, स्वच्छता इत्यादि की समीक्षा की गयी। वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में डा0 जतारया ने जिलाधिकारी को बताया कि आज कुल 87 सेसन वैक्सीनेशन के लिए लगाये गये है, कुल 17 हजार वैक्सीन जनपद में उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में उपलब्ध वैक्सीन प्रत्येक नागरिक को जरूर लग जाये इसके लिए सम्पूर्ण व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लिया जाये। वहीं गोल्डन कार्ड के सम्बन्ध में डा0 सुखलाल वर्मा ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कल 1251 गोल्डन कार्ड जनपद में बने है, जिस पर जिलाधिकारी ने उनको निर्देश दिया कि इसको बढ़ाकर प्रतिदिन 2000 गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा जाये। डेंगू बुखार के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए डा0 एपी वर्मा ने जिलाधिकारी को बताया कि जनपद में कुल सात केस है, जिनका इलाज चल रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने पंचायत सहायकों के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी को बताया कि 610 पंचायत सहायकों का चयन हो चुका है, केवल आठ पंचायत सहायक का चयन होना बाकी है, साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे यहां 130 फागिंग मशीन उपलब्ध है, जिनसे प्रतिदिन जिले के विभिन्न विभागों के छिड़काव कराया जा रहा है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद के दस ब्लाकों में नन्दीशालाओं का निर्माण किया जायेगा। जिससे घुमन्तू सांड जो फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है उससे फसलों की रक्षा की जा सके। वहीं इनके द्वारा मार्गों में हो रही दुर्घटनाओं में भी रोक लगायी जा सकेंगी। इसको लेकर जिलाधिकारी ने सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर नगरीय क्षेत्रों में अन्ना पशु सड़कों पर घूमते मिले तो उसके लिए अधिशाषी अधिकारी को और ग्रामीण क्षेत्रों में अगर अन्ना पशु घूमते मिले तो खण्ड विकास अधिकारी को और वेटनरी अधिकारी को कड़ा दण्ड दिया जायेगा, इसलिए इस बात को पूरी तरह सुनिश्चित कर लें कि कोई भी अन्ना पशु सड़कों पर घूमता और गांव में फसलों को नुकसान पहुंचाता हुआ न दिखे।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि अधिकारी उपस्थित रहे।