Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  समस्त ब्लाकों में मनाया जाएगा गरीब कल्याण दिवस

 समस्त ब्लाकों में मनाया जाएगा गरीब कल्याण दिवस

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 25 सितम्बर को गरीब कल्याण दिवस के रूप में बनाये जाने के सम्बन्ध में विकास भवन सभागार कक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने जिलाधिकारी को बताया कि शासन के निर्देशों के तहत 25 सितम्बर को जनपद के समस्त विकास खण्डों में करीब कल्याण दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्देश दिये है। इसमें स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्योग विभाग, खादी ग्रामोद्योग, प्रोबेशन विभाग, दिव्यांगजन, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अग्रणी जिला विकास अधिकारी, बैंक आफ बड़ौदा, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, जिला पूर्ति विभाग, रोजगार, श्रम इत्यादि विभागों में चल रही शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक हेतु प्रत्येक ब्लाक में स्टाल लगाये जायेंगे। इस पर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त कार्यक्रम हेतु अपनी-अपनी कार्ययोजना शीघ्र बनाकर कार्यक्रम में प्रतिभाग करें। जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि समस्त ब्लाकों में प्रत्येक विभाग हेतु स्टाल लगाये जाने की व्यवस्था सही प्रकार से की जाये तथा वहां पर बैंनर, पम्पलेट आदि के माध्यम से लोगों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायेंगे। कार्यक्रम का आयोजन जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए मनाया जाये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई, शौचालय, हैण्डपंप आदि सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं दुरस्त करा ले, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। बैठक में डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।