कानपुर दक्षिण। बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत जरौली फेस.1 में महिला ने अपने पति की प्रताड़ना से मायके में कि आत्महत्या, मृतक महिला की 20 वर्ष पूर्व हुई थी शादी। मृतक के पिता ने बताया मैंने अपनी बेटी की शादी कानपुर के थाना बजरिया 101/35 चपरासी एरिया में की थी ।शादी के कुछ दिनों तक हमारी बेटी को अच्छे से रखा गया, इसके बाद लगातार हमारी बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। दामाद अक्सर शराब पीकर घर आता था, जिसको लेकर दोनों के बीच झगड़े हुए करते थे। मृतक महिला का एक बेटा था और एक बेटी है। जिसमें बेटे की किसी कारण बस बीमारी से चलते उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद मृतक महिला को और अधिक प्रताड़ित किया जाने लगा। मृतक के पिता ने बताया 2 दिन पूर्व अपने दामाद और उनके परिजनों के खिलाफ बर्रा थाने मे एफआईआर दर्ज कराई थी। मुकदमा दर्ज कराने के बाद 2 दिनों से मेरी लड़की को फोन पर धमकी भी दी जा रही थी। जिसके चलते मृतक महिला डिप्रेशन में आकर अपने मौसा के घर में बने बाथरूम मे लगे फवारे के सहारे दुपट्टे से आत्महत्या कर लिया है। मृतक महिला काफी समय बाथरूम से बाहर नहीं निकली, तो घर में रहने वाले परिवार के लोग ने दरवाजा तोड़ कर देखा, तो उनकी बेटी दुपट्टे से लटक रही थी।