Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क सुरक्षा वाहन को हरी झण्डी दिखा कर किया गया रवाना

सड़क सुरक्षा वाहन को हरी झण्डी दिखा कर किया गया रवाना

कानपुर देहात। सड़क सुरक्षा के दूसरे सप्ताह में एक जागरूकता वाहन को जनपद में रवाना किया गया। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में अकबरपुर रनियॉ विधायक प्रतिभा शुक्ला, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, एआरटीओ सहित सभी अधिकारियों ने एक जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर जनपद में प्रचार प्रसार करने के लिए रवाना किया। यह प्रचार वाहन 30 सितम्बर तक पूरे जनपद में सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों से जागरूक करेगा।
वहीं जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों ने और वहां मौजूद वाहन चालकों ने सड़क सुरक्षा सम्बन्धित नियमों के पालन के लिए शपथ ग्रहण की। वहीं विधायक प्रतिभा शुक्ला ने बताया कि जीवन अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिसके चलते सभी को नियमों का पालन करके ही गाड़ी चलानी चाहिए। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि हम समय को दोबारा तो नही ला सकते पर अगर कोई कार्य देरी से होता है तो सही है पर जल्दबाजी में अगर जीवन चला गया तो उसका आ पाना सम्भव नही है। गाड़ी चलाते समय शीट बेल्ट का प्रयोग करें, दोपहिया वाहन में हेलमेट जरूर लगाएं और मोबाइल फोन का उपयोग गाड़ी चलाते समय बिल्कुल न करें। वहीं एआरटीओ प्रशासन मनोज वर्मा एवं एआरटीओ प्रवर्तन सोमलता यादव ने बताया कि जागरूकता वाहन लगातार 30 सितम्बर तक सभी को जागरूक करेगा। वहीं नियमों का पालन करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है जिसके चलते उसका पालन करना चाहिए। नियमों के पालन से हम और हमारा परिवार दोनों ही सुरक्षित रहते हैं। इस मौके पर एआरटीओ प्रर्वतन द्वितीय अभिषेक कनौजिया, आनन्द आदि अधिकारीगण व वाहन चालक मौजूद रहे।