Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पीड़ित को त्वरित न्याय अपराधियों पर होगी शीघ्र कार्रवाई- नारायण कुशवाहा

पीड़ित को त्वरित न्याय अपराधियों पर होगी शीघ्र कार्रवाई- नारायण कुशवाहा

महाराजगंज/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। बीते कई प्रभारियों के निलम्बन व स्थानान्तरण के बाद कोतवाली महाराजगंज को एक न्यायप्रिय प्रभारी मिलने की आस थी।तो वहीं जनता भी एक न्यायप्रिय कार्यशैली वाले कोतवाली प्रभारी के आने की उम्मीद में थी।जो कि पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने उपनिरीक्षक नारायण कुशवाहा को पदोन्नति करके पूरी कर दी है और साथ ही कोतवाली महाराजगंज का चार्ज सौंप दिया है।बस अब कोतवाली प्रभारी बने उपनिरीक्षक को भी खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत व प्रबन्धन पर विशेष जोर देना होगा। बताते चलें कि पूर्व में एनटीपीसी ऊंचाहार में चौकी प्रभारी के रूप में कार्यरत नारायण कुशवाहा को क्षेत्र में कर्तव्य निष्ठा,ईमानदारी,निष्पक्ष कार्यशैली के रूप में जाना जाता रहा है इसी से प्रभावित होकर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें पदोन्नति दी है।हालांकि नवागंतुक कोतवाली प्रभारी महाराजगंज को क्षेत्र में अपराधों पर नकेल कसने के अलावां पुलिस मित्र का भी एक अच्छा उदाहरण पेश करना होगा और बीते कुछ माह में क्षेत्र में बिगड़ी पुलिस की छवि को निखारना होगा।ज्ञात हो कि पूर्व में तैनात प्रभारी शरद कुमार व रेखा सिंह का निलम्बन तो वहीं श्रीराम व मनोज कुमार सिंह का एक माह के भीतर ही स्थानान्तरण एक वर्ष में पांचवे प्रभारी का आना अपने आप में ही महराजगंज की पृष्ठभूमि को दर्शाता है।कोतवाली प्रभारी नारायण कुशवाहा ने बताया कि हम पुलिस के मित्र छवि को बरकरार रखेंगे जिसके तहत आने वाले पीड़ितों को जल्द ही न्याय मिले इस का भरसक प्रयास करेंगे साथ ही अपराधियों पर शीघ्र कार्रवाई भी करेंगे।पीड़ितों को न्याय दिलाना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी।साथ ही कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए समाज के सभी लोगों से पुलिस की यही अपेक्षा है कि सामाजिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग भी करें।