हमीरपुर। जिलाधिकारी डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने जनपद में भ्रष्टाचार/वित्तीय अनियमितता पर जीरो टांलरेंस की नीति का पालन करते हुए एक प्रकरण में संज्ञान लेते हुए संबंधित कार्मिक पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामला जनपद के विकासखंड कुरारा के शीतलपुर कनौटा गांव का है। जहां के एक शिकायती पत्र का जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग से जांच करवाई गई। परियोजना निदेशक की जांच में पाया गया है कि ग्राम विकास अधिकारी मधु गुप्ता द्वारा अभिलेखों में कूट रचना करके आवास हेतु पात्र लाभार्थी लल्लू पुत्र रामाधीन के स्थान पर लल्लू पुत्र रामनाथ के पंजाब नेशनल बैंक के खाते में मु. 1,10,000 रूपयें की धनराशि स्थानान्तरित करा दी गयी है। जबकि वास्तविक लाभार्थी लल्लू पुत्र रामाधीन को आवास हेतु धनराशि स्थानान्तरित न करके कर्तव्यपालन में चूक/वित्तीय अनियमितता की गयी है। इस प्रकरण में जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी विकास मिश्रा को निर्देशित किया है कि ग्राम विकास अधिकारी मधु गुप्ता के विरुद्ध विधिक एवं विभागीय कार्यवाही कर आज तक अवगत करायें।