ऊंचाहार/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। शनिवार को कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी राजेंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस दौरान एसडीएम ने फरियादियों की समस्याओं को सुना।जिसमें जमुनापुर चौराहा निवासी प्रभाकर सिंह ने गांव के ही कुछ लोगों पर मंदिर के बाउंड्रीवाल निर्माण में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की।जिसमें एसडीएम ने पांच सदस्यीय टीम गठित करके भूमि पैमाइश का निर्देश दिया।ब्राह्मणों का नंदौरा गांव के अजय कुमार ने एसडीएम से इटौरा बुजुर्ग गांव स्थित अपनी जमीन की पैमाइश कराने की गुहार लगाई।एसडीएम ने बताया कि समाधान दिवस में कुल पांच शिकायतें आईं हैं।मौके पर निस्तारण किसी का नहीं हुआ। टीम भेजकर मामलों का निस्तारण कराया जायेगा।इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामराज कुशवाहा,एस आई अजय कुमार, समेत राजस्व विभाग मौजूद रहा।