Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ब्लॉक मुख्यालय में लगाई गई प्रदर्शनी

ब्लॉक मुख्यालय में लगाई गई प्रदर्शनी

ऊंचाहार/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। नगर स्थित ब्लॉक मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया।जिसमें स्वास्थ्य विभाग,कृषि विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा प्रदर्शिनी लगायी गयी।मेले में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सत्यभामा मौर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान मेले में दस गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रमाण पत्र सात किसानों को सरसों व ढ़ैंचा का बीज व कृषि उपकरण का वितरण किया गया।इसके अलावा दिव्यांगों को ट्राई साइकिल दी गई।  इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी केशवराम चौधरी, जिला उद्यान निरीक्षक सुनील कुमार,बीडीओ प्रवीण कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह,क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष चंद्र कौशल आदि लोग मौजूद रहे।