रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। ऊंचाहार क्षेत्र की नगर पंचायत के वार्ड नं. 03 में सामने से पहली ही बारिश में नाली क्षतिग्रस्त हो चुकी है।समयानुसार नाली की मरम्मत ना कराए जाने के कारण बारिश और नाली के पानी की गंदगी के कारण लोगों को आने जाने में कड़ी मशक्कत करना पड़ रहा है।नगर पंचायत में बनी नालियों में गंदगी फैली है जो कि गंदे नाली के पानी से भरा रहता है।नालियों के क्षतिग्रस्त हो जाने से मोहल्ले में पानी भरने से आम जनता में आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है। नाली का पानी इस तरह है मोहल्ले में फैला है कि वहां चलना दूभर है। इस बाबत जब वहां के नजदीकी लोगों से बातचीत की गई तो उन लोगों ने बताया कि इसकी जानकारी नगर पंचायत कार्यालय में दी गई है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कोई भी ठोस कद नहीं उठाए गए हैं और ना ही कोई कर्मचारी व अधिकारी या फिर नगर पंचायत अध्यक्ष इस तरफ ध्यान दे रहें हैं।