Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पं. दीनदयाल उपाध्याय जयन्ती पर सभी ब्लाकों में लगा गरीब कल्याण मेला

पं. दीनदयाल उपाध्याय जयन्ती पर सभी ब्लाकों में लगा गरीब कल्याण मेला

मेला में किसान, जरूरतमंद व पात्र लाभार्थियों को किया लाभान्वित

हाथरस। शासन की मंशा एवं जिलाधिकारी रमे रंजन के कुशल नेतृत्व में समस्त विकास खंडों में आज पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस व गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर भव्य गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से गरीब, जरूरतमंद, पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया और शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूक कर योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।मेले में लगभग 5 हजार लोग सम्मिलित हुए एवं लोगों को विभिन्न विभागों द्वारा स्टल लगाकर शासन से संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई।सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने हाथरस ब्लाक में, सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने सासनी ब्लाक में, विधायक सिकंद्राराऊ वीरेन्द्र सिंह राणा ने सिकंद्राराऊ ब्लाक में तथा ब्लाक प्रमुख मुरसान रामेश्वर उपाध्याय ने ब्लाक मुरसान में फीता काटकर मेले का शुभारम्भ कर लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान सदर ब्लाक प्रमुख पूनम पांडेय, सासनी ब्लाक प्रमुख पति दिनेश माहौर, भाजपा जिला महामंत्री रूपेश उपाध्याय, पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य आचार्य महेन्द्र सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख मास्टर सत्यपाल सिंह मदनावत, भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी, अविनाश तिवारी, राजकुमार शर्मा, सदर खंड विकास अधिकारी  रीता सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी एसपी शाक्य, सीडीपीओ राहुल वर्मा, के.के. गौतम, सुन्दरलाल वर्मा, सहायक विकास अधिकारी आदि मौजूद थे। जबकि सदर ब्लाक में मेले के मंच का संचालन डा. जितेन्द्र कुमार शर्मा ने किया।मेले में कृषि विभाग द्वारा 35 कृषि यंत्रों  और 700 मिनी सरसों किट का वितरण किया गया। जिसके अन्तर्गत प्रत्येक ब्लक में 5 षि यंत्र और 100 मिनी सरसों किट का वितरण किया गया। बाल विकास विभाग द्वारा प्रत्येक ब्लाक में 11 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एव 5 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। इस प्रकार जनपद में कुल 77 महिलाओं की गोदभराई एवं 35 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। आपूर्ति विभाग द्वारा उज्जवला-2 योजना के अन्तर्गत 225 नये गैस कनैक्शन तथा 162 नए राशन कार्ड तथा राशन कार्ड धारकों को 25 किलो मुफ्त राशन वितरित किया गया। बैंकों द्वारा 167 स्वयं सहायता समूह एवं किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को दो करोड़ 39 लाख रुपए का ऋण स्वीत किया गया। श्रम विभाग द्वारा 73 मनरेगा श्रमिकों तथा 1050 श्रमिकों का ई-श्रम के अंतर्गत पंजीयन किया गया। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन विभाग द्वारा 20 टूल किट वितरित किया गया। पंचायती राज विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 64 शौचालय हेतु मांग पत्र एकत्र किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 134 लाभार्थियों के वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन करवाया गया। महिला कल्याण विभाग द्वारा 106 निराश्रित महिला पेंशन एवं 92 कन्या सुमंगला योजना के आवेदन कराए गये।कार्यक्रम के दौरान समस्त खण्ड विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी, कर्मचारी तथा लाभार्थियों सहित आम जनमानस आदि उपस्थित थे।