हाथरस। ओलंपिक में भारतीय टीम को कांस्य पदक जिताने वाले भारतीय हॉकी पुरुष टीम के सहायक कोच पीयूष दुबे के कलेक्ट्रेट आगमन पर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बधाई दी तथा बुके, शाल एवंराधा कृष्ण स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि एक छोटे से गांव से निकलकर पीयूष दुबे ने हमारे क्षेत्र सादाबाद व हमारे जिले हाथरस का नाम पूरे देश में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि यह सभी जनपद वासियों के लिए बड़े गर्व की बात है कि पीयूष दुबे के प्रशिक्षण से 41 वर्ष बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम को ओलंपिक में पदक मिला और पूरे देश को गौरवान्वित होने का मौका दिया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर.बी. भास्कर, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट मनोज कुमार सिंह, तहसीलदार सादाबाद निधि भारद्वाज, प्रताप चौधरी, आशीष एवं अन्य कलेक्ट्रेट में तैनात अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।