Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तालाब फाटक पूरी तरह बन्द के विरोध में कांग्रेस का धरना

तालाब फाटक पूरी तरह बन्द के विरोध में कांग्रेस का धरना

हाथरस। तालाब फाटक रेलवे क्रसिंग को पूरी तरह से बंद कर दिए जाने के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य तमाम स्थानीय जन जिसमें श्रीनगर मोहल्ला , नई बस्ती, कैलाश नगर, रमनपुर और वहां के स्थानीय दुकानदारों के साथ कलेक्ट्रेट पर पहुंचे, जहां रेलवे क्रसिंग को पूरी तरह से बन्द किए जाने का विरोध में धरना प्रदर्शन किया।
जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि वर्तमान समय के सभी जनप्रतिनिधि चैन की नींद सो रहे हैं। हाथरस की जनता परेशान है। तालाब चौराहे का फाटक पूरी तरह से बंद करने से जहां दुकानदारों का व्यापार खत्म हो जाएगा, वहीं विकलांगों को आने जाने का रास्ता कोई नहीं है। मय्यत और अर्थी कहां से जाएगी। ओवरब्रिज पर फुटपाथ भी नहीं बना है। तालाब चौराहे पर सीढि़यां भी नहीं दी गई है।
उन्होंने कहा कि करोड़ों की लागत में बनने वाले ओवरब्रिज पर यदि जो वाहन गुजरे तो पैदल चलने वालों के लिए भी रास्ता नहीं है। कितनी चौड़ाई है उस ओवरब्रिज की। कांग्रेस पार्टी जनमानस के साथ खड़ी है और इनके रोजगार और इनकी सुविधाओं के लिए संघर्ष करेगी। जिला अध्यक्ष ने कहा कि यही नहीं कैलाश नगर, रमनपुर, श्रीनगर मोहल्लों की 11000 की विद्युत लाइन सिर के ऊपर झूल रही हैं। गलियों का खस्ताहाल है, गंदगी का अंबार है। हल्की सी बारिश में गलियों में पानी भर जाता है और पूरे शहर का यही बदहाल है। इसके विरोध में भी उन्होंने धरना देने के उपरांत जब डीएम को ज्ञापन देने पहुंचे तो डीएम अपने केबिन से बाहर नहीं निकले। अंदर आकर दो तीन लोगों को ज्ञापन देने को कहा। जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह जन समस्यायें हैं और जिलाधिकारी को बाहर आकर समस्यायें सुननी पड़ेंगी। जिला अध्यक्ष वही फर्श पर बैठ गए। अंत में ओसी कलेक्ट्रेट को बाहर आकर ज्ञापन लेना पड़ा। जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज हम गांधीवादी तरीके से धरना देकर ज्ञापन दे रहे हैं।ं समस्या का समाधान न हुआ तो जनमानस के साथ कांग्रेस सड़कों पर होगी और जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा।धरना प्रदर्शन में एससीएसटी विभाग के जिला अध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह, शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष वीना गुप्ता एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष पंडित ऋषि कुमार कौशिक, जिला सचिव हरीशंकर वर्मा, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अविनाशचंद्र पचौरी, महिला शहर अध्यक्ष सलमा बेगम, पिछड़ा वर्ग के शहर अध्यक्ष विष्णु कुमार के अलावा स्थानीय जनों में दाऊदयाल पूर्व सभासद असलम बेग, फिरोज खान, रोहित कुमार, राजा खरे, कालीचरण, राजेंद्र सिंह, गब्बर सिंह शाक्य, रहीश पाल, पुष्पा, सुशील वर्मा, शहजाद, मोहम्मद तौसीफ आदि सैकड़ों स्थानीय जन मौजूद थे।