चकिया ,चन्दौली । संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर चकिया में संयुक्त वामदल ,भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता संयुक्त रुप से काली पोखरे पर एकजुट होकर संयुक्त किसान मोर्चा जिंदाबाद ,तीनों कृषि कानून रद्द करो ,चारों श्रम संहिता रद्द करो ,बिजली बिल 2020 वापस लो आदि नारा लगाते हुए सहदुल्लापुर तिराहा होते कोतवाली तक जुलूस निकाला तथा लौटकर गांधी पार्क पहुंचकर सभा किया ।सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता राम अचल यादव ने कहा आज किसान आंदोलन जन आंदोलन बन गया है,खेत खेती किसान बचाने ,रोजगार मान सम्मान का प्रश्न अब राजनीतिक मुद्दा बन गया है ।आम जनता महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त है ।खेग्रामस राज्य सचिव अनिल पासवान ने कहा कि मोदी सरकार में किसान मजदूर सब तबाह है महंगाई बेरोजगारी ने लोगों का कमर तोड़ दी 2022 में जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी। सभा को संबोधित करते हुए सुखदेव मिश्रा ने कहा कि योगी की सरकार अब तक गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं कर पाई है । लगभग 4 साल का समय बीत जाने के बाद भी कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर है । और पूरा प्रदेश 144 में चल रहा है । बेरोजगारी, बेकारी, महंगाई, भ्रस्टाचार चरम पर है | किसान और नौजवान केंद्र एवं प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण परेशान एवं बेहाल है| आने वाले समय मे किसान और नौजवान लाम्बंध होकर केंद्र एवंं प्रदेश सरकार को उखाड़ फेकेंगे |सभा को लाल चंद यादव,विजई राम,शिवनारायण बिंद,राम दुलारे बनवासी,रमेश चौहान,शिव मूर्ति राम, राम अवध सिंह सहित तमाम वक्ताओं ने संबोधित किया अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान सभा जिला अध्यक्ष परमानंद मौर्य तथा संचालन शंभू नाथ यादव ने किया।