Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सहकारिता मंत्री का स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर किया गया स्वागत

सहकारिता मंत्री का स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर किया गया स्वागत

2017.05.23 03 ravijansaamnaप्रदेश सरकार के संरक्षण में प्रत्येक धर्म, सम्प्रदाय और जाति के व्यक्ति सुरक्षित व गौवंश का भी संरक्षण
प्रदेश सरकार खनन, वन, गौ माफियों व भू माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाकर कर रही है कड़ी कार्रवाईः मुकुट बिहारी वर्मा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा का अशोक नगर स्थित पूर्व चेयरमैन जितेन्द्र सिंह गुड्डन सिंह व देवसमाज के निकट राॅयल बैंकेट में शोमिल कटियार, शाकिर कुरैशी, प्रशांत कटियार आदि नेे स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास लेकर चल रही है समाज के सभी वर्गो और राज्य के प्रत्येक नागरिक व क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर रही है साथ ही विकास का एक ऐसा माॅडल दिया जायेगा जिसमें प्रदेश के सभी जनपदवासियों, नौजवानो का विकास व उन्नति होगी। प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश को दंगामुक्त बनाने का संकल्प व्यक्त करने के साथ ही राज्य में कानून व्यवस्था में सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गयी है तथा जनपद व प्रदेश में कानून का राज स्थापित करना है। प्रदेश  सरकार के संरक्षण में प्रत्येक धर्म, सम्प्रदाय और जाति के व्यक्ति सुरक्षित होंगे और गौवंश का भी संरक्षण होगा। खनन, वन, गौ माफियों व भू माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाकर सरकार कडी कार्यवाही कर रही है तथा अभियान चलाकर अतिक्रमण विरोधों के विरूद्ध भी कार्यवाही कर रही है। प्रदेश के सहकारिता मंत्री ने सहकारिता कार्यो पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रदेश में सहकारी सहकारिता के आन्दोलन को गति देकर सहकारिता को विकास करना है साढ़े सात हजार साधन समितियों को अपने पैरो पर खडे करने का प्रयास किया जा रहा है इसके अलावा निष्क्रीय सहकारी समितियों को सक्रिय किया जा रहा है। साधन सहकारी समिति में करीब 1 करोड सदस्य है समितियां व उनके सदस्य सक्रिय करने पर स्थिति संतोषजनक लाया जायेगा। सरकार का उद्देश्य है। सहकारिता द्वारा गेंहू क्रय केन्द्रों पर अब तक 7.36 लाख एमटी गेंहू खरीद होती थी लेकिन इस लोकप्रिय सरकार में गेंहू खरीद 12 लाख एमटी से अधिक हो चुकी है सभी किसानों का भुगतान भी कर दिया गया है। सहकारी साधन समितियों के खाद, गेंहू के साथ ही खाद बनाना, मिट्टी के बर्तन बनाना आदि का भी प्रशिक्षण देकर समितियों द्वारा अन्य कार्य भी कराये जायंेगे ताकि समितियों को अधिक सक्रिय किया जा सके। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, डा. विवेक द्विवेदी, महिपाल सिंह, महेन्द्र मिश्रा, श्याम सिंह सिसौदिया, अरूण पाठक, राजेश सचान, मथुरापाल प्रतिनिधि, विधायक निर्मला संखवार, प्रतिभा शुक्ला, विनोद कटियार, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी, शोमिल कटियार, शाकिर कुरैशी, प्रशांत कटियार, जितेन्द्र सिंह गुड्डन, राहुल सिंह आदि भी उपस्थित रहे।