Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पतारा में हुआ ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

पतारा में हुआ ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

पतारा, डॉ. दीपकुमार शुक्ल। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग कानपुर नगर द्वारा विकास खण्ड पतारा मे ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की अनेक महिला एव्ं पुरुष प्रतिभागियों ने पूर्ण उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की कानपुर इकाई द्वारा विकास खण्ड पतारा में पुरूष तथा महिला दोनो वर्ग में बालीबाल, कबड्डी, एथलीट्स, भारोत्तोलन तथा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालीबाल की पुरूष वर्ग प्रतियोगिता में ग्राम पतारा की तथा कब्बड़ी में ग्राम केवड़िया की टीम विजेता रही। जबकि महिला वर्ग में कब्बड़ी प्रतियोगिता में ग्राम विरहानपुर की टीम विजेता बनी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पतारा के ब्लॉक प्रमुख कोमल, MOIC पतारा नीरज सचान तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी निधि पाण्डेय द्वारा पुरस्कार तथा प्रमाणपत्र प्रदान करके प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला व्यायाम प्रशिक्षक धीरेंद्र सिंह, बीओ राघवेन्द्र सिंह, पीआरडी ब्लॉक कमांडर मलखान सिंह परमार, पीआरडी जवान रवि प्रताप विश्वनाथ, अनिल, राकेश सिंह, धर्मेंद्र, दिग्विजय सिंह, नेहरू विद्यापीठ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धीरेंद्र सिंह परिहार तथा अल्केश आदि अनेक क्षेत्रीय जनों का विशेष योगदान प्रतियोगिता को सफल बनने में रहा है। जो टीम या खिलाड़ी प्रथम स्थान पर रहे हैं वह जिला लेवल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी निधि पाण्डेय ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को अवसर देकर उन्हें आगे बढ़ाना है। लोगों को ऐसे अवसरों का लाभ लेने के लिए आगे आना चाहिए।