Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का उद्धाटन

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का उद्धाटन

कानपुर नगर। प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर श्रद्धा त्रिपाठी ने बताया कि भारत की आजादी के 75 वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में विधि एवं न्याय मंत्रालय भारत सरकार व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम प्रत्येक जिला स्तर पर दिनांक-02 अक्टूबर, 2021 से 14 नवम्बर, 2021 तक मनाने हेतु दिशा निर्देश दिए है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन आज जिला न्यायालय, कानपुर नगर में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर द्वारा किया गया।
माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा कार्यक्रम की रुपरेखा में उपस्थित समन्यवय समिति के सदस्यगण तथा अधिवक्तागण को अवगत कराया गया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विधिक जानकारी/विधिक सहायता को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुचाना है, जिससे कि जनपद में एक भी व्यक्ति विधिक सहायता से वंचित न रह सकें।
माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा प्रशासनिक अधिकारियो को भी दिशा-निर्देश दिये कि वे शासन की समस्त जन कल्याकारी नीतियों का भी प्रचार-प्रसार अपने अधीनस्थ के माध्यम से जनपद कानपुर नगर के प्रत्येक गांव तक पहुचाना सुनिश्चित करेगे तथा अंति सप्ताह (08 नवम्बर से 14 तक) में जिला स्तर पर, तहसील स्तर पर एवं ब्लाक स्तर पर अधिकारियों के कैम्प आयोजित करके वंचित व्यक्तियो तक लोक कल्याणकारी योजनाओ का लाभ देना सुनिश्चत करेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष कानपुर बार एसोशिएसन व लायर्स बार एशोसिएशन द्वारा अपना सम्पूर्ण सहयोग देने का वचन दिया गया तथा उनके द्वारा यह भी कहा गया कि उनके एसोशिएसन में नामित अधिवक्तागण प्रत्येक गांव में जाकर जागरुकता व विधिक जानकारी जरुरतमंद तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे। उक्त कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु प्रभात फेरी व मोटर साइकिल यात्रा का भी आयोजन किया गया।