Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी में स्वच्छता संकल्प के साथ मनाई गई गांधी जयंती

एनटीपीसी में स्वच्छता संकल्प के साथ मनाई गई गांधी जयंती

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। अहिंसा परमो धर्मा: भारतीय दर्शन का मूल तत्व है और इसी को अपने जीवन का आधार बनाकर गांधी जी ने न केवल देश को आजाद कराया अपितु आजादी के बाद इसी को केंद्र में रखकर देश में एकता, अखंडता और सद्भावना का सूत्रपात किया। यही कारण है कि गांधी के विचारों और उनके दर्शन में भारत दर्शन का स्वरूप परिलक्षित होता है। उक्त विचार एनटीपीसी ऊंचाहार के मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने परियोजना में आयोजित गांधी जयंती समारोह में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि यह सुखद संयोग है कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती एक साथ है और सारा देश इन महापुरुषों के प्रति कृतज्ञ है। इनके प्रति श्रद्धा भाव रखते हुए हमें आज के दिन स्वच्छता और शुचिता का संकल्प लेते हुए अपने कार्य दायित्व का निर्वाह करना है। इसके पूर्व एनटीपीसी ऊंचाहार में गांधी व शास्त्री जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा प्रभात फेरी निकाली गई। परियोजना प्रमुख ने स्वयं स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। स्टेडियम परिसर में आयोजित समारोह में दोनों महापुरुषों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए जहां सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया वहीं आसपास के पंद्रह गावों में एनटीपीसी नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत कूड़ेदान भी प्रदान किए गए। गांधी जयंती को और अधिक प्रासंगिक बनाने के लिए कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। संपूर्ण आयोजन में महाप्रबंधक एस.के. झा., अपर महाप्रबंधक (मा. सं.) बंदना चतुर्वेदी, प्रियदर्शनी महिला क्लब की अध्यक्षा अनु सोनी सहित अन्य विभागाध्यक्ष, यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।