Friday, April 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अग्निशमन अधिकारियों ने मनाई गांधी जयंती

अग्निशमन अधिकारियों ने मनाई गांधी जयंती

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। जनपद के सदर स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन में राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।जिसमें सभी पुलिस कर्मियों ने भाग लिया तथा आई पी एस सुलखान ने महात्मा गांधी के बारे में कहा कि हमें उनके आदर्शों से सीखना चाहिए कि सत्य और अहिंसा के मार्ग पर कैसे अडिग रहना चाहिए।यह एक राष्ट्रीय पर्व ही है।महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती एक साथ है और सारा देश इन महापुरुषों के प्रति कृतज्ञ है। इनके प्रति श्रद्धा भाव रखते हुए हमें आज के दिन स्वच्छता और शुचिता का संकल्प लेते हुए अपने कार्य दायित्व का निर्वाह करना है।इस मौके पर फायर ब्रिगेड स्टेशन के सभी पुलिस कर्मी उपस्थिति रहे।