Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री की मनाई गई जयंती

सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री की मनाई गई जयंती

ऊंचाहार/ रायबरेली,,पवन कुमार गुप्ता।  सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज एनटीपीसी ऊंचाहार में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र उत्तर प्रदेश कुशवाहा तथा छात्र संसद के प्रधानमंत्री अनुभव शुक्ला ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही सभी छात्रों को गांधी जयंती व शास्त्री जी की जयंती की शुभकामनाएं दी और छात्रों को सदा सत्य बोलने और अपने आसपास वातावरण में साफ-सफाई रखने के लिए कहा गया। इस अवसर पर प्रवक्ता अमर सिंह ने गांधी जी एवं शास्त्री जी की ईमानदारी,सादगी एवं उनके व्यक्तित्व की चर्चा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने गांधी जी की दिनचर्या,अनुशासन ,नैतिकता,स्वच्छता आदि गुणों से संबंधित कई रोचक विचार सुनाएं।कार्यक्रम का संचालन कर रहे हिंदी प्रवक्ता दुर्गेश चंद्र पांडेय ने गांधीजी एवं शास्त्री जी के व्यवहारिक गुणों को छात्रों के सामने रखा।