Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गांधी-शास्त्री जयन्ती परभाजपा ने शिल्पकारों व कारीगरों को किया सम्मानित

गांधी-शास्त्री जयन्ती परभाजपा ने शिल्पकारों व कारीगरों को किया सम्मानित

हाथरस।  भाजपा जिला कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री की जयन्ती के अवसर पर शिल्पकारों व कारीगरों का सम्मान समारोह किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी चौ. देवेन्द्र सिंह व विशेष अतिथि के रूप में सदर विधायक हरीशंकर माहौर रहे। कार्यक्रम का संयोजन रमन माहौर जिला संयोजक बुनकर प्रकोष्ठ एवं तपन जोहर जिला संयोजक श्रम प्रकोष्ठ ने किया। संचालन जिला महामंत्री रुपेश उपाध्याय ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चौ. देवेन्द्र सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार ने शिल्पकारों व कारीगरों के लिये तमाम जन कल्याणकारी योजनायें चलायी हैं। जिससे क्षेत्र में काम करने वाले सभी भाइयों को रोजगार के अवसर मिल सकें। सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने कहा कि बाबू जी कल्याण सिंह ने 1991 के चुनाव में 15 कोरी समाज के भाइयों को विधानसभा का टिकिट दिया। जिसमें से 9 व्यक्ति जीतकर विधानसभा पहुंचे एवं अपनी सरकार में 5 कोरी समाज के भाइयों को मंत्री बनाया और केंद्र की मोदी सरकार ने देश के प्रथम नागरिक के रूप में हमारे समाज के श्री रामनाथ कोविंद जी को महामहिम राष्ट्रपति बनाया है।
जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने सभी गरीबों के हित को ध्यान में रखते हुए जनधन खाते खुलवाए जिससे की सरकारी योजना का लाभ सीधे उनके खाते में पहुंच सके और 12 रुपये व 330 रुपये प्रति वर्ष की बीमा योजना चलाई जिससे दुर्घटना होने पर परिवार को आर्थिक मदद मिल सके।
कार्यक्रम में हरीशंकर राना, उमाशंकर गुप्ता, पवन चौधरी, अंशुल शर्मा, सचिन वर्मा, नेत्रपाल माहौर, मदनलाल माहौर, मनमोहन माहौर, राजकुमार माहौर, उमेश कुमार माहौर, सत्यप्रकाश माहौर, थानसिंह माहौर, विजय कुमार माहौर, प्रेमपाल माहौर, वेदराम माहौर, दीपक माहौर, महेंद्र सिंह माहौर, श्याम सुंदर माहौर, भूदेव प्रसाद माहौर, योगेश कुमार माहौर, दिनेश कुमार माहौर, प्रदीप कुमार माहौर, अशोक कुमार माहौर, अजय गोला, ष्णा शर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।