Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वैक्सीनेशन कैम्प में सैकड़ों ने लगवाई वैक्सीन

वैक्सीनेशन कैम्प में सैकड़ों ने लगवाई वैक्सीन

हाथरस। शहर के आवास विकास कलोनी पर छठवीं बार विशाल निशुल्क वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने पहली तथा दूसरी निशुल्क वैक्सीन लगवाई तथा कुछ लोगों को बिना वैक्सीन लगाये लौटना पड़ा। वहीं वैक्सीन लगवाने आए लोगों द्वारा इस अभियान की मुक्त कंठ से भारी सराहना की गई है।आवास विकास कलोनी में विशाल वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रतिनिधि व मुरसान ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलन कर किया। इस मौके पर मनीष अस्थाना व उनकी टीम ने मुख्य अतिथि रामेश्वर उपाध्याय का फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया और उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। प्रकाश फार्मा पर आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में 77 लोगों ने पहली डोज तथा 178 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई।यहां यह भी उल्लेखनीय है कि प्रकाश फार्मा द्वारा पिछले काफी समय से लोगों के आधार कार्ड जमा कराए जा रहे थे और क्षेत्रीय लोगों द्वारा ही प्रकाश फार्मा के डायरेक्टर ड. मनीष अस्थाना से उक्त वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाने की मांग की गई थी। जिसके चलते उक्त कैम्प लगाया गया।
ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने प्रकाश फार्मा के डायरेक्टर ड. मनीष अस्थाना को बधाई के पात्र बताते हुये उनकी प्रशंसा की।
इस अवसर पर सभासद डा. राधेश्याम रजक, डा. मुकेश चन्द्रा, स्वास्थ्य विभाग से नीलम सैंगर, भावना सैंगर, प्रेमरघु हॉस्पीटल से निहारिका, कविता व दिनेश कुशवाहा, सीमा कुमारी, प्रेमवती, किरन, सीमा, सुमन, भोलाशंकर, सोनू, नीरज सिसौदिया के अलावा श्रीमती निशा अस्थाना, प्रिया अस्थाना, तनुजा अस्थाना, तुषार अस्थाना, सौरभ जैन, मास्टर टुकटुक, ड. शिखा सारस्वत द्वारा विशेष सहयोग प्रदान कर शिविर को सफल बनाया गया।