Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विधिक साक्षरता शिविर में लोगों को दी कानून की जानकारी

विधिक साक्षरता शिविर में लोगों को दी कानून की जानकारी

हाथरस। वरिष्ठ नागरिक दिवस पर विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन एवं  मृदुला कुमार जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वृद्धा आश्रम, नगला भुस में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन  चेतना सिंह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में हरीश शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता, मुकेश अधीक्षक, शिवानी श्रीवास्तव सहायक अधीक्षिका एवं अन्य की उपस्थिति में वृद्धजनों को जानकारी दी गई। शिविर में चेतना सिंह ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिये सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि किसी भी वृद्धजन को वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन के सम्बन्ध में कोई भी परेशानी हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं, जिसके लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्ण सहयोग करेगा। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण हेतु बनाये गये कानूनों की जानकारी देते हुये कहा कि प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक का अधिकार है कि वह अपने भरण-पोषण हेतु अपने बच्चों से भरण पोषण प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल, रेलवे स्टेशन सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर वृद्धजनों की सुविधा के लिये अलग से काउण्टर की व्यवस्था किये जाने पर जोर दिया। उन्होंने वृद्धजनों की सेवाभाव पर बल देते हुये कहा कि हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि हमारे वृद्धजन किसी समस्या से परेशान न हों यह हमारा कर्तव्य ही नहीं बल्कि पूर्ण जिम्मेदारी है। हमें वृद्धजनों की सेवा पूर्णभाव से करनी चाहिए।हरीश शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी द्वारा शिविर का संचालन करते हुये वरिष्ठ नागरिकों के हितार्थ बनाये गये कानूनों, वृद्धावस्था पेंशन एवं शासन द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
शिविर में वृद्धजनों को जिला प्राधिकरण की ओर से केला एवं बिस्कुट के पैकेट वितरित किये गये व वृद्धजनों को पम्पलेटस एवं कानूनी ज्ञान माला की पुस्तकें भी वितरित की गई।