Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मांगें नहीं मानीं तो सफाई कर्मचारी 11 को राजभवन पर करेंगे प्रदर्शन

मांगें नहीं मानीं तो सफाई कर्मचारी 11 को राजभवन पर करेंगे प्रदर्शन

हाथरस। स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय महामंत्री बिल्लू चौहान, नगर सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी, महामंत्री राधेलाल दूरी, वरिष्ठ कर्मचारी नेता आनंद शास्त्री, स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष दिलीप डब्बू, जिला महामंत्री राजू पाथरे, प्रांतीय कोषाध्यक्ष दिनेश संतोषी, सतीश बाल्मीकि आदि ने नगर निगम अलीगढ़ कार्यालय पर 11 अक्टूबर को होने वाले राजभवन लखनऊ में धरना प्रदर्शन व घेराव के संबंध में चर्चा कर आंदोलन की रणनीति तय की गई।
बैठक में सफाई कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर प्रदर्शन होना है। इसमें संविदा कर्मचारियों को स्थाई किया जाए, ठेका सफाई कर्मचारियों को संविदा में परिवर्तित किया जाए, न होने तक समान वेतन समान काम 18 हजार रूपये प्रति माह दिया जाए, सरकार द्वारा जेम पोर्टल द्वारा आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने वाले आदेश में संशोधन कर कर्मचारी हितों के लिए निरस्त कर सही किया जाए, 17 नगर निगम, 27 नगर पालिका में ई टेंडर निजीकरण को समाप्त किया जाए, अन्य मांगों को लेकर सरकार नहीं मानती है तो किसी कीमत पर सफाई कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रदेश भर के सफाई कर्मचारियों से अपील की 11 अक्टूबर को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर अपनी मांगों को मनवाया जाये।