हाथरस। शासन व आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा संयुक्त आबकारी आयुक्त आगरा जोन, उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ प्रभार के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब निर्माण, बिक्री, परिवहन, भंडारण आदि के खिलाफ चलाए जा रहे| विशेष प्रवर्तन अभियान अपरेशन प्रहार के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा जनपद में थाना सहपऊ अंतर्गत बहरदोई व सहबाजपुर में अवैध शराब के संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की गई।टीम द्वारा कार्यवाही के साथ राजमार्गों पर संचालित ढाबों की चेकिंग की गई। छापेमारी व चेकिंग के दौरान आबकारी अपराध से संबंधित किसी प्रकार के मादक पदार्थों की बरामदगी नहीं हुई। तत्पश्चात टीम द्वारा मदिरा दुकानों की आकस्मिक चेकिंग की गई। चैकिंग के दौरान मदिरा दुकानें नियमानुसार संचालित होती हुई पाई गईं। अवैध मदिरा के विरुद्ध यह अभियान अनवरत जारी रहेगा।