कानपुर देहात। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जयन्ती के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र कानपुर देहात के तत्वाधान में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शुक्ल तालाब में स्वच्छता कार्यक्रम संपन्न किया गया, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योतिषना कटियार उपस्थित रहीं, उन्होंने पोस्टर की लॉन्चिंग की तथा आए हुए युवाओं को शपथ दिलाई, इस कड़ी में जिला नेहरू युवा अधिकारी प्रिया तिवारी तथा सचिन, अंजली, रचित, राकेश, दिव्या, निधि, अंजू बाजपेई अंशु बाजपेई, लक्ष्मी गुप्ता, विकास, मनीष, राहुल आदि उपस्थित रहे तथा सभी ने गन्दगी मुक्त भारत का सपना साकार करने के लिए शपथ ली और स्वच्छता कार्यक्रम संपन्न किया। इस कड़ी में 1 अक्टूबर से कार्यक्रम प्रारंभ हो चुका है जो 31 अक्टूबर 2021 तक चलेगा जिसमें बच्चों ने बैनर, पोस्टर के माध्यम से लोगों को संदेश दिया तथा लारी स्टैंड से शुक्ल तालाब तक पदयात्रा की और जन संदेश पहुंचाया।