Friday, April 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विश्व हिंदू परिषद मतांतरण के खिलाफ बने राष्ट्रीय कानून राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

विश्व हिंदू परिषद मतांतरण के खिलाफ बने राष्ट्रीय कानून राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

इटावा। विश्व हिन्दू परिषद का यह सुविचारित मत है कि देश में ईसाई मिशनरियों तथा मुस्लिम मौलवियों द्वारा दीर्घकाल से किये जा रहे अवैध मतान्तरण को रोकने के लिये एक कठोर केन्द्रीय कानून बनाने की प्रबल आवश्यकता है। विगत् में संविधान सभा के सदस्यों ने भी मतान्तरण की बढ़ती गतिविधियों के प्रति समय-समय पर चिन्ता व्यक्त करते हुए इन्हें रोकने के लिये केन्द्रीय कानून बनाने की आवश्यकता पर विचार व्यक्त किये थे। उस समय संविधान निर्माताओं ने आवश्यकता पड़ने पर कानून बनाने का आश्वासन भी दिया था।

मतांतरण की गतिविधियों के अध्ययन के लिये गठित नियोगी आयोग तथा वेणूगोपाल आयोग ने भी ऐसा कानून बनाने की आवश्यकता पर बल दिया था। सरला मुदगिल-प्रकरण में तो माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने इस विषय में स्पष्ट निर्देश दिये थे। सम्पूर्ण विश्व में भारत की पहचान हिन्दू जीवन मूल्यों से होती है। मतांतरण के कारण भारत का जनसांख्यकीय स्वरूप तथा अस्मिता संकटग्रस्त हैं। इससे जुड़े हुए अनेक आपराधिक षड़यन्त्र इन दिनों उजागर हुए हैं। एक षड्यंत्र में तो मूकबधिर बच्चों को मतांतरित कर मानव बम के रूप में दुरूप्रयोग की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। लवजेहाद के परिणाम स्वरूप हिन्दू कन्याओं के शोषण तथा हत्या के समाचार निरंतर मिल रहे हैं। विषय की गम्भीरता का संज्ञान लेते हुए विगत् कुछ वर्षों में 11 राज्यों में अवैध मतांतरण के विरूद्ध अधिनियम बनाए गए हैं, किन्तु इस राष्ट्रव्यापी षड़यन्त्र की गम्भीरता को देखते हुये अवैध मतांतरण की राष्ट्रविधातक गतिविधियों पर पूर्णतः रोक लगाने के लिये कठोरतम केन्द्रीय कानून बनाने की आवश्यकता है। वर्तमान केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय महत्व के कई विषयों पर उल्लेखनीय कदम उठाए हैं। हमें विश्वास है कि इस विषय पर भी यह सरकार आवश्यक कार्यवाही अवश्य करेगी।आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस संबंध में कानून बनाने के लिए केंद्र सरकार से अनुशंसा करने की कृपा करें। ज्ञापन देने में उपस्थित रहने वाले लोग विनय कुमार जिला अध्यक्ष इटावा रणवीर चौहान, जिला मंत्री सौरभ दुबे, जिला सह मंत्री डॉ० राहुल तिवारी, प्रचार प्रसार प्रमुख जिला इटावा संतोष शर्मा, जिला सत्संग प्रमुख राहुल यादव, बजरंग दल विभाग संयोजक सोनू यादव, बजरंग दल जिला संयोजक अभिषेक कठेरिया, जिला विद्यार्थी प्रमुख विनीत चौहान, शह विशेष संपर्क प्रमुख सौरभ कुमार, अनुज पुरोहित, राहुल गुप्ता आदि।