चकिया। चन्दौली कोतवाली क्षेत्र के भीषमपुर के पास स्थित बंजारी मौजे में नाले से निकले मगरमच्छ ने एक महिला पर हमला कर दिया। जब तक लोग दौड़ते महिला की मौत हो चुकी थी।घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और लोग आक्रोशित हो गये।सूत्रों से मिली खबर के अनुसार पार्वती 38 वर्ष नामक महिला सुबह बंजारी मौजे में स्थित अपने खेत पर गयी हुई थी, तभी पास के नाले से निकले मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे तब मगरमच्छ उस महिला को छोड़कर भागा।ग्रामीण महिला के शव को पानी से निकार कर सड़क पर रख कर चक्का जाम कर दिये।सूचना मिलने के बाद वन विभाग व पुलिस के जवान और तहसीलदार मौके पर पहुंच गये।बता दें कि विगत वर्षों से चन्द्रप्रभा नदी के किनारे बसे गांवों में मगरमच्छों के पहुंच जाने और नदी के किनारे हमला करने से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।लोगों का गुस्सा वन विभाग पर देखा जा रहा है क्यों कि मांग के बाजजूद भी विभाग इस दिशा में कोई खास कदम नहीं उठा पाया है।